Storytel Hindi Audiobook Podcast

55: हिंदी में आज की जनरेशन की कहानियाँ हमनें ही लिखना शुरू की: सत्य व्यास

Informações:

Sinopsis

सत्य व्यास नई वाली हिंदी के पोस्टर बॉय कहे जाते हैं और ऐसा हो भी क्यों न! नई पीढ़ी को हिंदी किताबें पढ़ने के लिए तैयार करने में सत्य जैसे लेखकों को बड़ा हाथ है. उनके लिखे लगभग सभी उपन्यास पिछले कई सालों से बेस्टसेलर  सूचियों में लगातार अपनी जगह बनाये हुए हैं. उन्हीं का लिखा उपन्यास "चौरासी" हार्ड कॉपी के साथ साथ अब ऑडियो बुक के रूप में स्टोरीटेल एप पर मौजूद है. 1984 के दंगों की पृष्ठभूमि में लिखे उनके उपन्यास में जहाँ दंगों का वीभत्स रूप है, वहीं इंसानियत के सबसे मुश्किल दौर से गुज़रती एक प्रेम कहानी भी. इस पॉडकास्ट में सुनिए "चौरासी" के लिखे जाने और ऑडियो बुक बनने के सफ़र के बारे में. फिल्मों, क्रिकेट और किताबों को पढ़ने के शौक़ीन सत्य ने इस बार के "बोलती किताबें" पॉडकास्ट में हमारी होस्ट इला जोशी के साथ अपने लेखन के सफ़र, अपनी पसंद नापसंद और आने वाली योजनाओं को लेकर विस्तार में बात की है. इला जोशी की आवाज़ में सत्य का उपन्यास "84" सुनने के लिये लिंक: https://www.storytel.com/in/en/books/633003-84-Chaurasi सत्य का लिखी स्टोरीटेल ओरिजिनल 'शिशिर की गर्लफ़्रेंड' सुनने के लिए लिंक: https://www.storytel.co