Sbs Hindi - Sbs
विदेशी नौकरी छोड़कर सुजीत कुमार चौधरी ने भारत में मछली पालन करके जीता पुरस्कार
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editor: Podcast
- Duración: 0:13:15
- Mas informaciones
Informações:
Sinopsis
पेशे से इंजीनियर, सुजीत कुमार चौधरी ने कई वर्षों तक अमेरिका में काम करने के बाद अपने देश लौटकर मछली पालन की ओर ध्यान दिया। छोटे से ज़मीन के टुकड़े से शुरू हुई यह फिश फार्मिंग आज विकसित हो चुकी है, और सुजीत किसानों के साथ मिलकर यह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिससे पानी की गुणवत्ता की जानकारी आपके मोबाइल फोन पर मिल जाती है। उन्हें नेशनल बेस्ट फिश फार्मर का अवार्ड भी दिया जा चुका है।