Sbs Hindi - Sbs
अमरोहा के राजीव कुमार, जिनकी पीढ़ियों से वाद्य यंत्र बनाने की परंपरा चली आ रही है
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editor: Podcast
- Duración: 0:07:48
- Mas informaciones
Informações:
Sinopsis
अमरोहा के राजीव कुमार प्रजापति के परिवार की चौथी पीढ़ी तबला और अन्य भारतीय वाद्य यंत्र बनाने में जुटी हुई है। उनके हाथों में लकड़ी का एक साधारण टुकड़ा भी ऐसा रूप ले लेता है कि उसकी थाप सुनते ही मन मोहित हो जाता है। नीम, आम, शीशम और अन्य लकड़ियों के टुकड़ों से वे इस शिल्प की शुरुआत करते हैं। यह काम अत्यंत धैर्य और मेहनत मांगता है, क्योंकि एक छोटी सी चूक भी पूरी मेहनत को बिगाड़ सकती है।