Sbs Hindi - Sbs
गुरुग्राम में इस इंजीनियर ने अपने घर को बना दिया है 'मिनी रेलवे स्टेशन'
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editor: Podcast
- Duración: 0:09:54
- Mas informaciones
Informações:
Sinopsis
अगर आपको पुरानी ट्रेन यात्रा को दुबारा जीवंत करना हैं तो गुरुग्राम के संजय कुमार का घर आपके लिए बिलकुल सटीक हैं। संजय स्टीम इंजन के मॉडल बनाते हैं जो इतने बड़े होते हैं कि आप उनपर बैठ सकते हैं। इस अनोखे घर में रेलवे ट्रैक भी बिछा हुआ है और हर वक्त ट्रेन की सीटी बजने की आवाज आती है। आस पड़ोस के लोगों ने इनके घर का नाम मिनी रेलवे स्टेशन रख दिया है और संजय कुमार 'इंजन मैन' के नाम से मशहूर हैं।